
होलिका स्थल पर डाला घूरा, माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस तैनात – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – लोधा क्षेत्र के गांव जतनपुर चिकावटी में महिलाओं द्वारा होली से पूर्व पंचवीं तिथि पर होलिका का पूजन किया गया। गूलरी रखकर कलावा से घेरा लगाकर जब महिलाएं अपने अपने घर चली गयीं। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला प्रधान के ससुर ने होलिका के स्थान पर घूरा डाल दिया है। होलिका पर चढाई गई सामग्री को उठाकर सार्वजनिक शौचालय के गटर पर रख दिया। इसकी वजह से लोगों में खलबली मच गई। लोगों के नाराजगी की सूचना सूचना कंट्रॉलरुम पर दी गयी। तब मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने मामला शांत करा दिया था मगर बुधवार रात्रि में प्रधान के ससुर ने बाउंड्रीवाल के गेट पर ताला जड़ दिया इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावी ताला खुलवाया और माहोल ना बिगड़ सके इस लिए पुलिस को तैनात भी किया है।