
डॉ के एन मोदी ग्लोबल स्कूल शाखा प्रीति पेंग्विस में बच्चों ने होली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया — विभा त्यागी
मोदी नगर ,आज डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की शाखा प्रीति पेंग्विंस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली उत्सव बड़े उत्साह और जोर शोर के साथ मनाया गया। सेशन का आखिरी दिन नन्हें बच्चों के लिए उत्साह से भरा रहा उन्होंने कोरोना काल के लंबे समय बाद कोई त्यौहार एकत्र होकर मनाया।इस उत्सव पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस विभा त्यागी ने नन्हें बच्चों के लिए विशेष सभा का आयोजन किया। उन्होंने बच्चों को रंगो के त्योहार होली के महत्व और होली खेलते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों से कृत्रिम रंगों से बचकर सुरक्षित होली खेलने का आग्रह किया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने नन्हें मुन्ने बच्चों को गुलाल लगाकर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य कर भरपूर आनंद भी उठाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार उप प्रधानाचार्य साधना चौधरी, शालिनी, अंजू, पीआरओ तरुण कुमार, निदेशक मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सुरेश शर्मा , संपादक,चमकता युग,मोदी नगर, गाजियाबाद ।