नमक ने बिगाड़ा होली पर राशन वितरण

नमक ने बिगाड़ा होली पर राशन वितरण एटा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ऊपर निशुल्क राशन का वितरण माह में दो बार चल रहा है जिस में निरंतरता चलती आ रही थी इस महाजनपद में 10 दिन होने के बावजूद भी आज 12 दिन है लेकिन किसी भी राशन की दुकान पर वितरण नहीं हो पा रहा है सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गोदाम पर फ्री मिलने वाला नमक अभी तक नहीं आया है इस कारण रिफाइंड और साबुत चना का भी उठा नहीं हो पा रहा है वहीं दूसरी और गेहूं और चावल की गाड़ियां गोदाम पर आ चुकी है और इसका उठान भी हो चुका है एस एम आई भगवत स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि गोदाम पर चावल एवं गेहूं की आपूर्ति हो चुकी है और राशन डीलरों को इसका उठान भी कराया जा चुका है गोदाम पर चना एवं रिफाइंड भी पहुंच चुकी है लेकिन फ्री मिलने वाला नमक अभी तक नहीं आया है इस कारण साबुत चना एवं रिफाइंड एवं नमक का उठा नहीं किया जा रहा है पूरे प्रदेश में 6 तारीख से 18 तारीख तक पांच खाद्य वस्तुओं का वितरण निशुल्क किया जाना था अन्य गोदामों पर जनपद मुकेश की आपूर्ति हो चुकी है और वहां वितरण सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन एटा में आज 13 तारीख होने के बावजूद भी राशन कार्ड वितरण नहीं हो रहा है कार्डधारक निरंतर राशन डीलर से संपर्क बनाए हुए हैं और बहुत से कार्ड धारक अपनी संबंधित दुकान पर राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें वहां ताला लगा हुआ मिल रहा है वही राशन डीलर से इस प्रकार का संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमारी दुकान पर जब पूरा सामान ही नहीं आया है तो हम बटन कैसे कर दें बहुत से कार्ड धारक किस कयास लगाए हुए हैं कि शायद इस बार होली से पूर्व पुणे राशन प्राप्त हुई हो पाएगा या नहीं वहीं दूसरी ओर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मंगलवार से सुचारू रूप से वितरण प्रारंभ हो जाएगा लेकिन गोदाम पर जब तक नमक नहीं आएगा और साबुत चना एवं रिफाइंड का उठान नहीं हुआ पर यह उठान उठने के बाद सीधा राशन डीलरों की दुकान तक नहीं पहुंचेगा तब तक यह वितरण संभव नहीं है इस वितरण में क्यों देरी हुई उठान में इसका जवाब कोई भी अधिकारी संतोषजनक नहीं दे पा रहा है वहीं दूसरी ओर कार्ड धारक नरेंद्र दुकानों पर चक्कर पर दिल लगा रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks