एटा में झोलाछापों का आतंक
तीन दिन में दो की मौत, एक की हालत गम्भीर

एटा । शहर में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक किस कदर हॉबी है इसका अनुमान लगाना शायद कठिन नहीं । एक के बाद एक हुई दो की मौतों और जीवन मौत से जूझते तीसरे के परिवारों के दुख दर्द पर जनपद के अधिकारियों को जरा भी तरस नही आ रहा । यही कारण है कि जनपद तो दूर एक मात्र शहर में झोलाछाप डॉक्टरों और नियम विरुद्ध नर्सिंगहोम का धंधा दिन दूनी रात चौगनी तरक्की पर है, जहाँ लोग अपनी मेहनत की कमाई और परिजनों की जान दोनों गवा रहे हैं । सोमवार मंगलवार को हुई मौतों के बाद आज बुधवार को एक अन्य गरीब का जीवन खतरे में ।