
जमीनी विवाद में सौतेले भाई ने मारी गोली, घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना लोधा क्षेत्र के गांव करसुआ में शनिवार रात को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब सौतेले भाई ने भाई पर तमंचे से गोली चला दी जिसमें गोली युवक के बगल को छूते हुए निकल गयी युवक छर्रे लगने से घायल हो गया पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गांव के सोरनलाल अमीन ने दो शादियां की थी पहली पत्नी अंगूरी देवी के दो बेटे एवं दूसरी पत्नी सरोज से अमन व देवेंद्र हैं घायल अमन ने बताया कि पिता के नाम 50 बीघा जमीन दादा लाई थी उन्होंने मरने से पूर्व चारों भाइयों के नाम बराबर बराबर हिस्से में बांट दी अमन के मुताबिक उसका सगा भाई और सौतेला भाई मिलकर करोड़ों की जमीन को कब्जा ना चाहते हैं इसी को लेकर विवाद भी चल रहा है शनिवार रात्रि में अमन फसल रखने के लिए गया था वहीं पर भाई और भतीजा ने मिलकर रंजन हमला बोल दिया मारपीट करते हुए तमंचा निकाल लिया और गोली चला दी और वहां से भाग गए गोली उसके बाजू के पास से होती हुई निकल गई जिसमें अमन छर्रे लगने से घायल हो गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं एक भतीजे को थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिला अस्पताल के डॉक्टर रंजन ने बताया पुलिस घायल युवक को लेकर आई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के साथ ही भेज दिया।