फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज़

तीन लोगों की शराब पीने से मौत का खुलासा जहर देकर की गई थी तीनो की हत्या जहरीली शराब पीने नही हुई थी मौत
प्रेमी के साथ अश्लील फोटो वायरल करने पर की गई थी तीनो की हत्या शराब में मिलाया था हत्यारोपी ने कीटनाशक जहर
कोतवाली मोहम्दाबाद के गांव अहिमलापुर में शराब पीने से तीन लोगों की 3 मार्च हो गई थी मौत पुलिस ने जाँच पड़ताल कर
गांव में ही नरेंद्र को गिरफ्तार किया पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया उसके गांव की महिला से अबैध सम्बंध थे
हत्यारोपी नरेंद्र के मोबाइल में महिला के साथ अश्लील फोटो थे जिसे मोनू ने अपने मोबाइल फोन में डाल लिया
मोनू आये दिन हत्यारोपी को ब्लैक मेल करने लगा और उसकी फोटो वायरल कर दी मोनू आये दिन नरेंद्र से शराब के लिए रुपये मांगता था
हत्यारोपी नरेंद्र ने बताया मोनू 3मार्च को आया शराब पीने के लिए कहा नरेंद्र ने उसके अपने खेत पर बुलाया
नरेंद्र ने शराब की बोतल में कीटनाशक जहर मिला दिया जब मोनू आया तो वह उसके साथ शराब ठेके पर शराब लेने गया
एक क्वाटर और एक हाफ खरीद कर लाया जहर मिली शराब उसने मोनू को अपनी जेब से निकाल कर दे दी थी
शराब पीते ही मोनू उसके साथी जितेंद्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया हत्यारोपी की कीटनाशक दवाओं की दुकान है अपनी ही दुकान से लिया था जहर
आरोपी के कब्जे से जहर बरामद कर लिया गया शराब और जहर के नमूनों का मिलान कराया जाएगा
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया खुलासा