फिल्म मुंबई टू आगरा दिखाएगी स्ट्रगलर की हक़ीक़त,शूटिंग अलीगढ़ में हुई शुरू

अलीगढ़ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग ऑलिवुड (अलीगढ़) में होने की शुरुआत के चलते एक और फिल्म मुम्बई टू आगरा की शूटिंग स्थानीय होटल धीरज पैलेस में शुरू हुई।यहां शूट किये जाने बाले इंडोर दृश्यों के फिल्मांकन की शुरुआत क्लिप दिखाकर डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर पंकज धीरज ने की।आपको बता दें कि फिल्म मुम्बई टू आगरा आईएसके फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है।ये जानकारी निर्माता व एक्टर सुजैल खान ने एक प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि ये फिल्म मुम्बई में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों की असलियत से जुड़ी हुई है।फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुम्बई व गुजरात में हुई है जबकि सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के विशेष सहयोग से बनाई जा रही इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान,भूपेंद्र सिंह,अली खान, एहसान कुरैशी,राजा कापसे,सत्यव्रत मुद्गल,ऐक्ट्रेस रोजलीन,दृश्या राजपूत, आराधना गुप्ता,एक्टर जावेद हैदर, सोनिया मित्तल,संजीव शर्मा,एक्टर राज कुमार नागर,गिरीश थापर, अरमान ताहिल,युवराज जोशी,जीत गौतम कपूर,रमेश एम मुल्तानी,रवि परियार,शब्बीर मांडीवाला,अलमास खान,श्रद्धा सिंह,जोनी शेख,रिया सिंह, माजिद खान आदि क़िरदार निभा रहे हैं।वहीं बाल कलाकार हिमाद्रि धीरज व शनाया शर्मा अपनी अपनी भूमिका में नज़र आएंगे।फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार हैं।फिल्म के सह निर्माता पंकज धीरज,म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार,केमरा मैन सददाम शेख,पटकथा लेखक व डाईलोग इमरान सुजैल खान,सुहैल अनवर,गीतकार राम कुमार,डीएस रघुवंशी,गायक सावन हुसेन,गायिका रूबी खान हैं।खास बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग अलीगढ़ के अलावा आगरा में भी की जा रही है।प्रेसवार्ता में फ़िल्म निर्माण से जुड़े भूपेंद्र सिंह, पंकज धीरज,अनुज श्रीवास्तव,शिल्पी अनुज,बाल कलाकार अनीशा आदि उपस्थित रहे।