
निष्पक्ष, सतर्कता, ईमानदारी के साथ की जाय , मतगणना, मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा! जिलाधिकारी!
कासगंज।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए मतदान पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, आब्जर्वर तथा अतिरिक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में अति गहनता के साथ दिया गया!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस अवसर पर कहा कि समस्त मतगणना कार्मिक प्रातः 06 बजे मतगणना स्थल मंडी समिति पर पहुँच जाये और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर निर्धारित स्थल पर बैठकर पूरी ईमानदारी, सतर्कता, और सावधानी के साथ मतगणना करें! समय का विशेष ध्यान रखें, ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट में रिजल्ट का बटन दबाते ही परिणाम आना शुरू हो जायेगा इन्हें पूरी सावधानी से अंकित करना है, प्रत्येक चक्र की गणना आन लाइन आयोग को जायगी, मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा!
प्रेक्षकों एवं सी सी कैमरों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जायगी प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होकर निरंतर चलती रहेगी, सर्व प्रथम डाक मतपत्रों की गणना की जायगी, प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी! प्रभारी निर्वाचन कार्मिक तेज प्रताप मिश्र मतगणना हेतु प्रेक्षक, पर्यवेक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिक उपस्थित थे!