उन्नाव
ब्रेकिंग न्यूज़ — बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर लोडर लूटा

ए0सी0 और कूलर लादकर उरई जा रहा था लोडर
लोडर चालक को बांधकर हाईवे के किनारे फेंक कर फरार हुए बदमाश
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली गांव के पास की घटना |
डाला चालक विशाल अवस्थी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लोडर सहित सामान भी लूटा।
UP 32 NN 3693 डाले में कूलर और एसी लोड था लखनऊ से उरई जा रहा था सामान।
अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्राइवर को असलहे के दम पर बंधक बना कर डाला सहित सामान लूट ले गए बदमाश।
किसी तरह बंधक बने ड्राइवर ने अपने आप को छुड़ाया और पहुंचा थाने दी तहरीर।