मतगणना से पहले प्रत्याशियों को सता रहा धांधली का डर!
अनूपशहर विधानभा सीट से गठबंधन एवं बसपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग को मेल भेज जताई धांधली की आशंका

बुलंदशहर यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले प्रत्याशियों को धांधली डर सताने लगा है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी की आशंका अनूपशहर विधानसभा सीट पर जताई जा रही है। अनूपशहर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी केके शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग समेत जिला निर्वाचन अधिकारी को मेल भेजकर अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा को हटाकर किसी अन्य मजिस्ट्रेट को नियुक्त करने की मांग की है। गठबंधन प्रत्याशी केके शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा के करीबी बताकर वैभव मिश्रा पर मतगणना प्रभावित करने की संभावना जताई है। वहीं बसपा प्रत्याशी रामेश्वर लोधी ने मेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को बताया कि अनूपशहर विधानसभा सीट पर मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा को हटाना अत्यंत आवश्यक है चूंकि इन्होंने मतदान में भी बीजेपी प्रत्याशी को काफी सहयोग किया है। इसलिए इनके रहते निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद नहीं की जा सकती। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष कमल राजन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर बताया की अनूपशहर विधानसभा सीट पर निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए अनूपशहर सीट के मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा के रहते निष्पक्ष मतगणना कराना संभव नहीं हैं। इसलिए तत्काल मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा के स्थान पर अन्य किसी से मतगणना कराने की बात कही है।