पत्रकार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
कुछ माह पहले हिंदुस्तान पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला
पुलिस की पकड़ से दूर है अपराधी
खौफ में जी रहा है पत्रकार जितेंद्र कुमार
20 दिन बाद होश में आया पत्रकार
पुलिस से लगा रहा न्याय की गुहार

बिलग्राम थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार के ऊपर कुछ माह पहले गांव के ही दबंगों ने किया था जानलेवा हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार द्वारा चलाई गई खबरों से खुन्नस खाकर बैठे दबंगों ने देर रात जानलेवा हमला किया था जिससे वह बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला था परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था वहीं लखनऊ विवेकानंद हॉस्पिटल में उपचार चलता रहा तकरीबन 20 दिन के बाद पत्रकार को होश आया ये घटना 26 जनवरी की बताई जा रही है फिलाल पीड़ित जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस अभी भी दबंगों को उपर कोई कार्यवाही नही की गई है पूरे परिवार में दहशत का माहौल देखा जा रहा है पीड़ित की मां ने बताया कि मेरे व मेरे परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। देखना यह है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ती भी है या नहीं अभी भी पुलिस की पकड़ से अपराधी दूर है।।