मार्बल एवं टाइल्स मिस्त्री ने गमछा को बनाया मौत का फंदा।

एटा-बुधवार को जनपद के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत कासगंज रोड स्थित आईटीआई के पास एक किराये के मकान में आगरा निवासी एटा में रोजाना मजदूरी से अपना भरण पोषण कर रहे टाइल्स एवं मार्बल्स मिस्त्री का पुलिस ने फाँसी के फंदे पर लटका शव बरामद किया है।मृतक की जानकारी के बारे में कमरे में साथ रह रहे अन्य साथी मजदूर ने बताया कि वह अपना काम धंधा करके जब शाम करीब 5:30 बजे मकान पर आया तो उसने देखा कि उसका एक साथी राहुल कुमार पुत्र पप्पू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वाटर बॉक्स आगरा का निवासी है जो फाँसी के फंदे पर लटका मिला,जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।मृतक के साथ उसी कमरे में अन्य पाँच मजदूरों में अजय सिंह निवासी जगनेर आगरा ,राममोहन ,मुकुल कुमार, राजकुमार एवं ओंमकार लंबे समय से रह रहे थे लेकिन आज लगभग 5:30 बजे शाम को जब अजय सिंह कमरे पर पहुंचा तो उसने कमरे में देखा कि राहुल ने कमरे में रखी लुंँगी (गमछा) से फाँसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।फाँसी की सूचना पाकर आस पास के लोग एकत्रित हो गये।लेकिन बिना बिलम्ब किये सूचनार्थ क्षेत्रीय पुलिस देहात कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे।साथ ही मृतक की सूचना पर नगर क्षेत्राधिकारी श्री कालू सिंह भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे। साथी की मौत की खबर से साथ रहने वाले अन्य मजदूर भी अत्यंत दुखी दिखाई दिए। मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा मृतक के शरीर को फांसी के फंदे से नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर मजदूर की मौत का कारण क्या रहा होगा, कि मृतक ने स्वयं को फांसी के फंदे तक पहुँचाया होगा या मृतक की मौत के पीछे किसी और का हाथ भी हो सकता है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पायेगा कि मृतक की मौत का मूल कारण क्या रहा होगा।