यूपी चुनाव 2022 : प्रयागराज मेँ हंडिया के एक बूथ पर कल पुनर्मतदान, पीठासीन अधिकारी से खो गया था बस्ता
- सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी से बस्ता खो जाने के कारण गुरुवार को पुनर्मतदान का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है। इसी के तहत आज संगम सभागार से मतदान कराने के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं।
हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 311 प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी का बस्ता खो गया था। पीठासीन अधिकारी जब ईवीएम जमा कराने मुंडेरा मंडी पहुंच तो उन्हें बस्ता खोने की जानकारी हुई थी। पीठासीन अधिकारी उदय राज ने धूमनगंज थाने में प्रपत्र गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की ओर से मंगलवार को उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये गए थे।
बुधवार को जारी आकड़े के अनुसार जिले में 53.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं रविवार को मतदान के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार 12 विधानसभा सीटों पर मतदान 53.77 प्रतिशत था। सभी आंकड़े निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गए हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, फाफामऊ में 57.48, सोरांव 58.51, फूलपुर 60.09, प्रतापपुर 55.69,
हंडिया 53.24, मेजा 57.28, करछना 57.93, शहर पश्चिमी 48.36, शहर उत्तरी 39.34, दक्षिणी में 43.96, बारा 61.16 और काेरांव में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ था।