आगरा से मजदूरी करने आए व्यक्ति ने कासगंज रोड एटा पर फांसी लगाकर दी जान

एटा।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत मंदाकिनी पुरमकासगंज रोड एटा परगजेंद्र सिंह के मकान मेंटाइल्स पत्थर का कार्य करने वाले मजदूर रह रहे थे जिस में राहुल सन ऑफ पप्पू आज काम पर नहीं गयाऔर कमरे पर ही मौजूद था जिसमें आज शाम गजेंद्र सिंह के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शाम को मजदूरी करके वापस आए राम मोहन पुत्र महेंद्रमुकुल कुमार पुत्र पप्पूआकर देखातो राहुल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसकी सूचनातत्काल पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।