
दैनिक प्रकाश के सम्पादक पर
हमले से एटा के पत्रकारों मंे रोष
संयुक्त प्रेस क्लब पर बैठक कर की हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
एटा (सम्वाददाता)। संयुक्त प्रेस क्लब एटा पर एक आपात बैठक का सुनील मिश्रा (पी.टी.आई.) की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल हितैषी मार्ग सराय हकीम अलीगढ़ से प्रकाशित दैनिक प्रकाश के प्रधान सम्पादक प्रशान्त हितैषी पर जानलेवा हमले की उपस्थित पत्रकारों ने घोर निंदा करते हुए हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग अलीगढ़ प्रशासन से की है।
आपको बता दें कि प्रधान सम्पादक प्रशान्त हितैषी जिलाधिकारी कार्यालय से धनीपुर मंडी सुरेन्द्र नगर होते हुए अपने पत्रकार साथियों के साथ आ रहे थे। वह जैसे ही सुरेन्द्र नगर पहुंचे वैसे ही युवक ने बुलट मोटर साइकिल से उनकी मोटरसाइकिल में इरादतन टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। हमलावर युवक द्वारा उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं युवक अपने 8-10 साथियों के साथ प्रधान सम्पादक पर हमला करने को उतारू हो गया तब किसी तरह से साथी पत्रकारों ने उन्हें वहां से बचाकर निकाला और थाना क्वार्सी पहुंचाकर पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल कराया तथा थाना क्वार्सी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बैठक में संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा, सुधीर सक्सैना दैनिक प्रकाश, मदन गोपाल शर्मा सम्पादक राष्ट्रीय कोहिनूर, प्रमोद लोधी क्रांतिकारी भारत, मोहसिन मलिक अभिमत एशिया, संदीप शर्मा दैनिक परिधि समाचार, दिलीप सक्सैना सम्पादक सूकरक्षेत्र समाचार, आदित्य सक्सैना विशेष ब्यूरो सहित अनेकों समाचार पत्रों के सम्पादक और पत्रकार उपस्थित थे।