शबरी माता मंदिर में विशाल आदिवासी सम्मेलन, फाग महोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

कर्म, भाग्य और भगवद कृपा मनुष्य के प्रारब्ध का निर्माण करते हैं : केपी त्रिपाठी

शबरी माता मंदिर में विशाल आदिवासी सम्मेलन, फाग महोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुर्वा स्थित शबरी माता मंदिर में आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन, फाग महोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने शबरी माता की प्रतिमा का माल्यार्पण, कन्यापूजन एवं आदिवासी समाज द्वारा माता शबरी के प्रेम प्रतीक स्वरूप भेंट की गई बेर को चखकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात् शबरी माता मंदिर परिसर में आने वाले भक्तजनों की सुविधाओं के लिए शौचालय निर्माण का केपी त्रिपाठी ने भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि कर्म, भाग्य और भगवद कृपा मनुष्य के प्रारब्ध का निर्माण करते हैं जिसका श्रेष्ठतम उदाहरण शबरी माता, बसामन मामा और गौमाताओं की कृपा से सेमरिया क्षेत्र की उत्तरोत्तर प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। आज का यह विशाल आदिवासी सम्मेलन हिंदुओं को जातियों में बांटने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। केपी त्रिपाठी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सर्वसमावेशी विचाराधारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का अक्षरशः पालन करते हुए आपका विधायक माननीय प्रधानमंत्री जी के पदचिन्हों पर चलते हुए सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेगा। केपी त्रिपाठी ने क्षेत्र में वोट बैंक की राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए धोखेबाज और छद्मवेशी बगुला से तुलना करते हुए कहा कि ऐसे धोखेबाज बगुला को सेमरिया की जनता जनार्दन उसकी गर्दन मरोड़कर खदेड़ने का काम करेगी।
आग, पानी और सेमरिया के निवासियों से खेलने की गलती नहीं करना क्योंकि आग जलाता है पानी डुबोता है और सेमरिया की जनता खदेड़ती है इसलिए सेमरिया की जनता को बिकाऊ कहकर उनकी अस्मिता एवं आत्मसम्मान से खिलवाड़ करने वाले को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
केपी त्रिपाठी ने भाजपा सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के पहले तक मध्यप्रदेश की गिनती एक बीमारू राज्य की श्रेणी में होती थी लेकिन शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मध्यप्रदेश ने निरंतर प्रगति पथ पर चलते हुए आज विकसित राज्य की श्रेणी में अपनी पहचान बनाई है। केपी त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता, अंत्येष्टि सहायता, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान विवाह योजना, सबको शिक्षा, उज्वला योजना, हर घर में नल से जल, अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत भूंख के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का कार्य करते हुए एक रुपए किलो गेहूं चावल देने का पुनीत कार्य भाजपा सरकार ने किया है।
केपी त्रिपाठी ने सुप्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज की कविता
“जितना कम सामान रहेगा उतना सफ़र आसान रहेगा
जितनी भारी गठरी होगी उतना तू हैरान रहेगा
हाथ मिलें और दिल न मिलें ऐसे में नुक़सान रहेगा” प्रस्तुत करते हुए कहा कि आप सबका सहयोग और आशिर्वाद मुझे सेमरिया की सेवा करते हुए गौरवशाली सेमरिया के निर्माण हेतु प्रोत्साहित एवं संबल प्रदान करता है और मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि गांव एवं गरीबों की संस्कृति को बढ़ावा, धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों को धरातल में उतारते हुए सेमरिया के गांव गांव घर घर तक को विकास कार्यों से लाभान्वित करूंगा। केपी त्रिपाठी ने बताया कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर जनपद के लगभग 7000 परिवार, रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान जनपद के लगभग 4000 परिवार कुल मिलाकर सभी 11000 परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा और जिनका नाम नहीं जुड़ पाया है उनको आवास योजना प्लस में शामिल कर पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही भूमिहीनों को शासकीय पट्टा दिया जाएगा इस प्रकार से अंतिम छोर पर खड़े हुए एक एक व्यक्ति को सबकी बराबरी पर लाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।
इस दौरान कार्यक्रम में सिरमौर एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, सीईओ एस के मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसडीओ आर के सिंह, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, थाना प्रभारी अभिषेक खरे, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पूर्णिमा सिंह, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, बनकुइयां मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ‘सुद्धू’, एमपीईबी के सहायक यंत्री आर एस बागड़े, अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से पहुंचे हुए पचीसों हजार आदिवासी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks