
#Lucknow…
अब फार्मासिस्ट को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी
◾️भारत सरकार ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 अधिसूचित जारी की
◾️परीक्षा में तीन पेपर होंगे, न्यूनतम 50 फीसदी अंक से पास करनी होगी परीक्षा
◾️डिप्लोमा इन फार्मेसी में उत्तीर्ण छात्रों को अब पंजीकरण से पहले एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी।
◾️इस परीक्षा को बिना पास किए पंजीकरण नहीं होगा।
◾️फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है।
◾️24 फरवरी 2022 को अधिसूचना भी जारी की गई है। इस लिहाज से 24 फरवरी के बाद डीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य है।
◾️उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है। इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि साल में दो बार परीक्षा होगी।