
अफसरों ने 10 मार्च से पहले जांच रिपोर्ट नहीं दी तो होगी कार्रवाई – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – ग्राम पंचायतों में घपले-घोटाले की जांच रिपोर्ट निर्धारित समय में उपलब्ध नहीं कराने वाले अफसरों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। सीडीओ अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी ने संबंधित अफसरों के साथ बैठक की। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर 10 मार्च से पहले सभी अफसरों की जांच रिपोर्ट नहीं आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी जिम्मेदार संभल जाएं और त्वरित गति से जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें। पंचायतों में लाखों रुपये के गबन की आशंका है। अगर इसकी पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और धनराशि की रिकवरी भी कराई जाएगी।