श्री जी नेत्र चिकित्सालय मथुरा की चिकित्सा के क्षेत्र में नि:शुल्क सेवा प्रेरणा योग्य है _ बिपन गुप्ता

एटा।निधौलीकलां
स्टील उधोग कोलकत्ता एँब श्री जी नेत्र चिकित्सालय मथुरा के सौजन्य से जो नि:शुल्क केम्प हरि गँगा प्रतिष्ठान परिसर मे आयोजित किया जाता है, उससें हजारों लोगों को नेत्र लाभ मिला है उक्त उद्गगार पूर्व उप चैयरमैन एँब समाज सेबी बिपन गुप्ता ने कैम्प का बिधिबत शुभारंभ करते हुए कहा●
इस अबसर पर पूर्व नगर पँचायत सभासद सुधा गुप्ता, चिकित्सक डाँ धनँजय बशिष्ठ, डाँ अनुभव उपाध्याय, दीपक बर्मा, तेजबीर आदि के सहयोग से जहां246 मरीजों का नेत्र परिक्षणह,हुआ बहीं 86मरीजों के मोतियाबिंद के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया गया●