
भाजपा नेता ने लाइनमैन को पीटा, नाराज कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सासनीगेट बिजली घर के सरायमान सिंह मुहल्ले में बिजली ठीक करने गए लाइनमैन की भाजपा नेता पिटाई कर दी। किसी तरह बीच-बचाव कर साथियों से उसे बचाया। गुस्साए संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। संविदा कर्मी भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज काने की मांग पर अड़े रहे।देरशाम दोनों पक्षों में सुलह समझौते का दौर चल रहा था।सासनीगेट थाना क्षेत्र सराय मान सिंह मुहल्ला निवासी मवासी राम की लाइन खराब हो गई। मवासी राम ने सासनीगेट बिजली घर पर शिकायत की। शिकायत के निस्तारण लाइनमैन विजय सिंह व साथी राकेश, शिवम व मुकेश के साथ मवासी राम के घर पहुंच गए। पोल से लाइन खराब होने की जानकारी पर विजय ने चढ़कर ठीक कर दिया। आरोप है कि जैसे ही विजय पोल से उतरा सामने स्थानीय भाजपा नेता ने गाली-गलौज शुरू कर दी।लाइनमैन व कर्मियों ने प्रतिरोध किया तो भाजपा नेता ने लाइनमैन की पिटाई कर दी। यह देख मुहल्ले में भीड़ लग गई। मामले की नजाकत को समझते हुए कर्मी जैसे-तैसे वहासं से निकल आए। मामले की सूचना संविदा कर्मियों ने अन्य साथियों को दी। सूचना पर सासनीगेट डिवीजन के सभी संविदा कर्मी कार्य छोड़कर एक्सईएन कार्यालय पर पहुंच गए। नाराज कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा मिलने पर शिकायत का निस्तारण करने को कहा। शाम तक कर्मियों का प्रदर्शन चलता रहा। इसके कारण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। शाम को भाजपा नेता पक्ष से कई भाजपाई एक्सईएन कार्यालय पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में सुलह समझौते पर बातचीत शुरू हो गई। मगर कर्मचारी मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े रहे। एक्सईएन पी राम ने कहा कि सराय मानसिंह में लाइनमैन व भाजपा नेता से विवाद हो गया था। जिससे संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया था। दोनों पक्षों में सुलह-समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।