एएमयू पेड़ कमिटी ने एयर इंडिया और भारत सरकार को धन्यवाद दिया – रिपोर्ट शुभम शर्मा

एएमयू पेड़ कमिटी ने एयर इंडिया और भारत सरकार को धन्यवाद दिया – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एएमयू पेड़ कमिटी के अध्यक्ष रेहान अहमद और सेक्रेटरी नज़र हैदर ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच बने युद्ध के हालात में यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सकुशल देश वापस लाने के लिए आज भारत सरकार ने एयर इंडिया के विशेष विमान ड्रीमलाइनर बी 787 को सुबह यूक्रेन रवाना किया,इसके लिए हम भारत सरकार और एयर इंडिया का धन्यवाद करते है,तारीक़ खान ने कहा देश हित और जन हित मे सरकार और एयर इंडिया का ये अतुलनीय योगदान है,अब यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिकों के परिवारजन चिंता मुक्त होंगे,ज्ञात हो पिछले दिनों एएमयू पेड़ कमिटी ने यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिक और छात्रों के सकुशल वापसी कराने की मांग की थी,जो आज पूरी हुई, कमिटी की तरफ से सरकार को हार्दिक धन्यवाद।इस मौके पर रेहान अहमद,रईस बेग मो.इमरान खान,मो. कामरान खान,तारीक़ खान,मो. रेहान,सईद अकमल,डीके जावेद,क़ाज़ी फहीम,नज़र हैदर,अब्दुल हामिद,रागिब अली,आरिफ अली,हाजी साबिर,मो. आमिर,सय्यद शोएब,मो. एहसन आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks