
निर्वाचन ड्यूटी न करने वालों के वेतन रोके जाने के निर्देश!
25 फरवरी तक उपलब्ध कराऐं निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र!
कासगंज।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत 20 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की निर्वाचन कर्मियों के रूप में ड्यूटियां लगाईं गयी थीं , पार्टी रवानगी स्थल पर कुछ निर्वाचन कार्मिकों ने अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं!
मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक तेजप्रताप मिश्र ने समस्त विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है कि सभी कर्मचारियों से निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें जिसकी प्रमाणित छाया प्रति उनके कार्यालय में 25 , फरवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे ं , जिन कर्मचारियों की ड्यूटी द्वतीय रेण्डमाइजेशन के उपरांत मतदान दल में लगाईं गयीं थीं उनका वेतन निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत ही आहरित किया जायेगा!
बताया जाता है कि कुछ कार्मिक जिनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टियों में मतदान कार्मिक के रूप में लगाईं गयीं थीं, पार्टी रवानगी के दौरान पाया गया कि वे उपस्थिति अंकित करने के बाद पार्टी रवानगी स्थल से अनुपस्थित पाये गये जिससे पार्टी रवानगी के समय विषम स्थिति उत्पन्न हुई इससे उन कर्मचारियों का आचरण निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने की श्रेणी में आता है जिसके क्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 के अनुसरण में कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायगी!