
कासगंज।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे सेल्फी पाइन्ट एवं पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते हुए!
जनपद में मतदान शांति पूर्ण, मतदान का औसत 63.04
जनपद कासगंज में तीनों विधानसभाओं सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, आज सुबह से ही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ग्रामीण एवं शहरी मतदान केंद्रों पर पहुँच गए और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जनपद से जुड़ी तीनों विधानसभाओं के लिए कुल 10,32,929 मतदाता है ं जिनमें 55,13,35 पुरुष, 48 , 11,95 महिला मतदाता तथा 51 अन्य मतदाता है, इसके लिए 1233 , मतदेय स्थल, 03 सहायक मतदेय स्थल तथा 819 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, शांति पूर्ण मतदान कराऐ जाने के उद्देश्य से 1362 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई जिनमें पीठासीन सहित कुल 5448 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई सूत्रों के अनुसार इन दोनों ने 09 लोगों को फर्जी मतदान करते पकडा गया जिनमें 02 महिलाओं हिजाब पहने बताई जाती है!
डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज़ कासगंज!