
साथा चीनी मिल पर किसानों ने किया हंगामा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जवां क्षेत्र में साथा चीनी मील पर किसानों ने हंगामा किया। आक्रोशित किसानों ने कहा कि बिना सूचना दिये प्रबन्धन समिति ने चीनी मिल बन्द कर दी। जैसे ही किसानों को इसकी सूचना मिली तो किसान मील पर आकर इकट्ठा हो गए। सूचना पर महाप्रबन्धक की अनुपस्थिति में चीफ कैमिस्ट ने किसानों से वार्ता की।महाप्रबन्धक रामशंकर को कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। किसानों की सूचना पर किसान नेता प्रमेन्द्र राणा साथा चीनी मील पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका। किसानों ने कहा कि साथा चीनी मिल में इतना पैसा लगाने का क्या फायदा मिला। गेट पर गन्ने से लदी ट्रॉली लेकर किसान इंतजार कर रहे हैं। अचानक गन्ना किसानों को बिना नोटिस दिये चीनी मील बन्द कर दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहु्ंच गया। अधिकारियों ने फोन पर अवगत कराया कि पूर्व में किसान संगठनों की मांग पर किसानों का गन्ना तुलाई कर अन्य चीनीमीलों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं किसानों का आरोप है कि जब मील को बन्द ही करना था तो कम से कम एक दिन पूर्व किसानों का नोटिस द्वारा अवगत करा दिया जाना था। जिससे किसान अपने गन्ने की झिलाई नहीं कराता। वह अपने गन्ने को यहां लेकर नहीं आता। जिससे उसको भाड़ा नहीं देना पड़ता।