
टी-20 में ब्लू टीम को हरा 9 विकेट से जीती ग्रीन टीम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नगर निगम की दो टीमों के बीच रविवार को टी-20 क्रिकेट का मुकाबला हुआ। बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर ग्रीन टीम ने नौ विकेट से ब्लू टीम को हरा दिया।फिट इंडिया मूवमेंट व स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर निगम खेलकूद प्रतियोगिताएं करा रहा है। क्वार्सी स्टेडियम में नगर निगम की ग्रीन व ब्लू टीम के बीच मैच हुआ। टास जीतकर ब्लू टीम के कप्तान अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विकास के 20, अहसान रब के 18 और उप कप्तान राजेश कुमार के छह रनों के सहयोग से टीम 20 ओवर में 100 रन बना सकी। ग्रीन टीम ने अर्जुन के 24 और फरहद के 40 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत 10 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। कप्तान लेखाधिकारी अखिलेश तिवारी पांच रन ही बना सके। मैच के दौरान अशोक भाटी और अखिलेश तिवारी ने खिलाड़ियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम का सहयोग करने और आस पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। प्रभारी नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि क्वार्सी स्टेडियम में जूनियर व सीनियर वर्ग की बैडमिटन प्रतियोगिता कराई जाएंगी।