यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जिलाधिकारी के साथ ऐसा क्या हुआ, जो पैदल ही पहुंच गए कोतवाली,

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जिलाधिकारी के साथ ऐसा क्या हुआ, जो पैदल ही पहुंच गए कोतवाली,

खबर प्रदेश के पूर्वांचल हिस्से से है, आजमगढ़(Azamgarh) की सगड़ी विधानसभा(Sagdi Assembly) में चुनाव(Election) की तैयारियों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी(District Magistrate Amrit Tripathi) जीयनपुर(Jeyanpur) में जाम में फंस गए। इसकी वजह से वह पैदल ही जीयनपुर कोतवाल(Jeyanpur SHO) के लिए चल दिए। डीएम(DM) ने कोतवाल(SHO) को फटकार लगाई और बड़े वाहनों को बाजार के बाहर ही रोक कर चरणबद्ध तरीके वाहनों को निकलवाने का निर्देश दिया।

बीट सिपाही को दी सफाई की जिम्मेदारी

वहीं क्षेत्र में गंदे पड़े शौचालय व नालों को देखकर अधिशासी अधिकारी जीयनपुर(Executive Officer Jeyanpur) को एक सप्ताह के अंदर सफाई कराने का निर्देश दिए। सफाई की निगरानी की जिम्मेदारी जीयनपुर में तैनात बीट सिपाही(Beat Constable) को दी। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी(District Magistrate Amrit Tripathi) सोमवार को जीयनपुर कोतवाली(Jeyanpur Kotwali) में चुनावी(Election) तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकले थे। जीयनपुर चौक(Jianpur Chowk) पर जाम में फंस गए तो पैदल ही वह कोतवाली(Kotwali) की तरफ चल दिए। वहां पहुंचने के बाद जिलाधिकारी(District Magistrate) ने कोतवाल(SHO) को जमकर फटकार लगाई और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए निर्देश दिए। इस बीच स्थानीय लोगों से साफ-सफाई और नालियों के बारे में जानकारी ली।

EVM को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन की होगी तैनाती

कोतवाली(Kotwali) में चुनावी(Election) तैयारियों का जायजा लेने के बाद निर्देश देते हुए जिलाधिकारी(District Magistrate) ने कहा कि चुनाव(Election) के दिन कोतवाली(Kotwali) और चौकियों(Police Post) पर ईवीएम(EVM) ठीक करने के लिए टेक्नीशियन रखे जाएंगे। एक जोनल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाएगा ताकि किसी तरह की ईवीएम(EVM) में खराबी आने पर तत्काल ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव(Election) में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks