
लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज में माघी पूर्णिमा स्नान व वाराणसी में रविदास जयंती पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत वाराणसी एवं प्रयागराज जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारी की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रयागराज में माघी पूर्णिमा स्नान व वाराणसी में रविदास जयंती के अवसर पर प्रयागराज व वाराणसी जिले में प्रदेश और अन्य प्रान्तों से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, तथा नदी एवं मेला परिसर के साथ घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा उन्होंने ने यह भी कहा कि स्नान के दौरान नाव पलटने, डूबने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल पुलिस अपने विशेष दस्ते के साथ मौजूद रहे। स्नान व रविदास जयंती आयोजन के दौरान जुलूस में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि दोनों पर्वों में कोविड प्रोटोकाल का विशेष रूप से पालन हो, मेला आयोजन स्थल एवं मंदिर परिसर में कोविड हेल्प डेस्क, जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं