
लोन कराने के नाम पर युवक से ₹15000 ठगे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – लोधा थाना क्षेत्र के गावं रायट मे लोन देने का वहाना वनाकर एक युवक से पन्द्रह हजार रुपये ठग लिये तथा मारपीट कर भगा दिया, पीड़ित आकिल पुत्र शईदखां निवासी रायट गांव मे ही कपडे की दुकान करता है उसकी दुकान पर अलीगढ़ से पकज गौतम एक अन्य व्यक्ति को लेकर पहुँचा तथा अपना परिचय फाइनेस कम्यनी का कर्मचारी के रूप में देते हुंए कहा कि अगर प्राइवेट लोन कराना है तो करा लो, पीडित से फाइल खर्चा एव ट्राजेक्सन खर्चा बता कर पन्द्रह हजार रुपये ठगी कर ले गये , पीडित बताये पते पर क्वार्सी पहुँचा तो एकत्रित ठगी करने वाले लोगो ने मारपीट कर जान से मारने की घमकी देकर भगा दिया। पीडित थाने पर पहुंचा और लिखकर तहरीर दी। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।