
बाइक चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अकराबाद थाना क्षेत्र के सेहोर बंबा पर आज शाम एक युवक को बाइक चोरी करते समय दुकानदारों ने रंगे हाथ दौडाकर पकड़ लिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।गांव जसरथपुर निवासी नंदकिशोर पुत्र हरिपाल सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि सेहोर बंबा पर वह फल की ढकेल लगाता है। वह अपनी ढकेल पर फल बेच रहा था वहीं बराबर में ही बंबा के पुल पर उसकी बाइक खड़ी थी। इसी दौरान करीब शाम के पांच बजे एक युवक बिना नंबर की विक्की लेकर आया और बाइक के पास खड़ी करके बाइक को ले जाने लगा। तभी दुकानदारों की नजर बाइक चोर पर पड़ गई।दुकानदारों ने शोर मचाते हुए उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।