
भाभी की शादीशुदा बहन से शादी करने पर अड़ा देवर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में भाभी की शादीशुदा बहन से जबरन शादी करवाने को लेकर बनाये जा रहे दबाव व आये दिन उसके साथ मारपीट तथा उसे घर से निकाल देने पर देवर, ससुर, व सास, के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसने अपनी शादीशुदा छोटी बहन को किसी काम से अपने घर बुलाया था। इस दौरान उसके देवर ने बहन के ऊपर डोरे डालना शुरु कर दिया। जब उसे इस बात का पता चला तो दोनों बहनों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि देवर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर शादी के लिए जबरन दबाव बना रहा है। वहीं विवाहिता का आरोप है कि इसमें उसके पति, ससुर, सास सहयोग कर रहे हैं। देवर को बढ़ावा दे रहे हैं। वह कहते है अगर शादी नहीं करवायेगी तो उसे भी यहाँ नहीं रहने दिया जायेगा। पीड़िता का कहना है कि उसकी बहन शादीशुदा है उसके 2 बच्चे हैं। देवर से शादी कराई तो उसका दांमपत्य जीवन बर्बाद हो जायेगा। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।