ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत,10 मार्च को होगा भाग्य का फैसला

ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत,10 मार्च को होगा भाग्य का फैसला
जनपद में 59.43 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बदायूँ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को जनपद में सोमवार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे अमले के साथ बदायूँ नगर, उझानी, सहसवान, खितौरा, बिसौली, सखानूं, अलापुर एवं डहरपुर सहित जनपद के अन्य बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया।
उन्होंने कतारों में लगे मतदाताओं से व्यवस्थाओं के बारे में भी वार्ता की कि मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही है। मतदाताओं ने डीईओ को अवगत कराया कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। डीईओ ने उनसे कहा कि घर जाकर वोट डालने से रह गए मतदाताओं को भी जल्द से जल्द वोट डालने भेजें। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए। इसके साथ ही दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं को देखकर उनकी प्रशंसा की।
जनपद में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा। मतदान के प्रति लोगों ने अपना जोश दिखाते हुए शेष बचे मतदाताओं को अपने साथ लाकर उनका वोट डलवाया। जहां एक और बुजुर्ग एवं बीमार मतदाताओं को उनके परिजन गोद में लाते दिखे, तो वही विकलांग मतदाताओं ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में प्रातः 07 से प्रातः 09 बजे तक 9.14 प्रतिशत, 11 बजे तक 21.74 प्रतिशत, 01 बजे तक 35.55 प्रतिशत, 03 बजे तक 47.63 प्रतिशत, 05 बजे तक 55.91 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 59.43 प्रतिशत मतदाताओं ने जनपद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसके उपरान्त कड़ी सुरक्षा के बीच वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांगरूम में जमा कराया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks