आगरा का दीपक रोशन, धोनी से भी महंगे बिके चाहर

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन गेंदबाज दीपक चाहर की स्विंग पर धन की बौछार हुई । बेंगलुरु में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग सीएसके ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक को 14 करोड़ में खरीदा। ताज नगरी के लाल दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग के लिए धोनी से भी महंगे खिलाड़ी हैं। उनके छोटे भाई राहुल चाहर 5.25 करोड़ में खरीदे गए।
आईपीएल में आगरा के दीपक चाहर का पदार्पण वर्ष 2016 में हुआ था। तब पुणे सुपरजाइंट्स ने उनको 10 लाख रुपए में खरीदा था। वर्ष 2018 में सीजन में उनकी कीमत 80 लाख रुपये तक पहुंच गई। अब दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदकर उन्हें आईपीएल में बिकने वाला सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज बना दिया।