
एटा जिले के मारहरा विधानसभा 105 में कांग्रेस प्रत्याशी तारा राजपूत ने शहर के गांव के लोगों से संपर्क कर वोट मांगे वोट मांगने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी तारा राजपूत ने कहा 2022 में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बन रही है मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कांग्रेस ने जो प्रतिज्ञा ली है जैसे 2000000 नौकरी जिसमें 40 परसेंट महिलाओं को नौकरी 3 सिलेंडर महिलाओं के लिए यह हमारी सारी योजनाएं लागू की जाएगी जनसमपर्क के दौरान मारहरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मरिगावा ,फतेहपुर ,मगरोली, ततारपुर, प्रतापपुर, गोकुलपुर,सोरका,लहरा,गहेतू आदि गांव में घूम कर संपर्क करके वोट मांगने वाले भंवर पाल सिंह लोधी ओमवीर राघव नीरज गोट राजेंद्र सिंह जितेंद्र कुमार गीतम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख जलेसर जोग सिंह संत कबीर सविता राम पूजा राजपूत नितेश राजपूत राधा राजपूत हितेश कुमार सुनील कुमार सतेंद्र राजपूत आदि लोगों ने जनसंपर्क कर एटा जिले के मारहरा विधानसभा की प्रत्याशी तारा राजपूत के लिए वोट मांगे