अलीगढ़ से खबर

अलीगढ़ में मतदान ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत, खैर विधानसभा क्षेत्र के कनसेरा में तैनात था होमगार्ड, सिद्धार्थनगर के फूलपुर गांव का रहने वाले जगत राम की हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है, जगत राम की 45 साल के थे, होमगार्ड जगतराम की ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय कनसेरा में लगी हुई थी।