
किसानों ने पहले मतदान कर फिर खेतों में किया काम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह कोहरे ने लोगों के कदम रोके लेकिन धीरे धीरे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होती गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने मतदान में उत्साह दिखाया। मतदान केंद्रों पर भीड़ को देखते हुये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कृषि कानूनों का विरोध का कोई असर नहीं पड़ा। किसानों ने मतदान के बाद खेतों में जाकर काम किया।आज ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के दौरान कृषि कानून का विरोध बेअसर रहा। किसानों ने जमकर मतदान किया। कोहरा होने के बावजूद किसान सुबह की मतदान केंद्रों पर लाइन में लग गए। सबसे पहले उन्होंने मतदान किया, उसके बाद वह अपने दूसरे काम पर निकले। इगलास विधानसभा क्षेत्र के किसान का कहना है कि कृषि कानूनों का जब विरोध चल रहा था, तब भी अलीगढ़ के अधिकांश किसान इस विरोध के समर्थन में नहीं थे। कुछ किसान जरूर आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे लेकिन इनकी संख्या ऊंगलियों पर गिनने वाली थी। किसान का कहना है कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है। एक अन्य किसान ने कहा कि न हम किसान आंदोलन में शामिल थे और न ही हमने मतदान का कोई बहिष्कार किया। राष्ट्र और राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए गुरुवार को सबसे पहले मतदान किया, इसके बाद कोई दूसरा काम किया।