विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 11 फरवरी से शुरू

एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को मा0 आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात की गई पोलिंग पार्टियों को 11, 12, 13 एवं 14 फरवरी 2022 तक प्रतिदिन दो-दो पालियों में समस्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेण्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, निधौली कलां रोड, एटा में आयोजित किया जाएगा।