निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए प्रेक्षक नियुक्त

कासगंज।निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए प्रेक्षक नियुक्त, मोबाइल नंबर जारी सायं 3.30 से 4.30 तक की जा सकेगी भेंट!
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न , स्वतंत्र और सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीनों विधानसभाओं सहित व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं, चुनाव संबंधित शिकायतों के लिए उनसे सायं 3.30 से 4.30 के मध्य संपर्क किया जा सकता है, क्रमशः कासगंज के लोकनिर्माण विभाग एवं सोरों के निरीक्षण भवन में संपर्क किया जा सकता है!
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऐ. के. श्री वास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कासगंज के लिए क्रमशः हर्ष मंगला आई ए एस, मो.न. 7818869898 अमांपुर के लिए सुमन सौरभ मोहंती आई ए एस, 7818024875 तथा पटियाली के लिए के.एस. कंदासामी मो.न.7983814450 रहैंगे!
जबकि व्यय प्रेक्षक राजेश त्रिपाठी आई आर एस मो.न.7668063471 तथा पुलिस प्रेक्षक सांग नोरबू मोसोबी मो.न.7819943302 रहैंगे!
कासगंज के लिए चुनाव प्रेक्षक हर्ष मंगला ने कलैक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष तथा मीडिया अनुश्रवण एवं प्रमाणन केन्द्र का निरीक्षण कर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान तथा प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नज़र रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की! आदर्श चुनाव संहिता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर हर समय नज़र रखने के लिए केन्द्र पर टी वी स्क्रीन लगा कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाईं जायगी!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks