ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया में थाने में गाली-गलौज पर एक्शन:दीपू सिंह और उनके बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार वकीलों ने पुतला फूंका
औरैया
पूरे शहर में हो रहा विरोध प्रदर्शन।
औरैया में कोतवाली में बैठकर कोतवाल से अभद्रता करने और एक जाति विशेष को टारगेट करने का वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने भी कोतवाली घेरकर प्रदर्शन किया था।
मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने कई जगह रात में छापेमारी करके पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष दीपू सिंह और उनके जिला पंचायत सदस्य बेटे को हिरासत में ले लिया है। मामले के बाद शहर छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं। तहसील के वकीलों ने पुतला फूंका, कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुआ।
थाने में की थी अभद्रता
शनिवार को रंगदारी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कई नामजद सहित 60 पर मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की शाम जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस ने उसे भी बिठा लिया। इससे गुस्साए दीपू सिंह कोतवाली में पहुंचे और कोतवाल के साथ अभद्रता की। वहां सीओ भी बैठे थे। एक जाति के लिए भी टिप्पणी की गई थी। ये वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो जिले की राजनीति में भूचाल आ गया। ब्राह्मण समाज के कई लोगों ने प्रदर्शन किया और दीपू सिंह पर कार्रवाई की मांग की।
नेताओं पर भी हो सकता है केस
मामला हाईप्रोफाइल बना तो, इसकी गूंज कानपुर और लखनऊ के अफसरों तक पहुंची। इसके बाद आदेश मिलते ही जिले की पुलिस ने दीपू को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। देर रात दीपू सिंह और उनके बेटे कर्मवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय के बाहर भी पैरामिलिट्री और पीएसी तैनात है। दो और नेताओं पर दर्ज हो सकता है। वायरल वीडियो में दो नेता और हैं, जो कि सिकन्दरा विधानसभा से प्रत्याशी भी हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।