
युवक ने रचा अपहरण का नाटक, उड़े पुलिस के होश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर रविवार को दिनदहाड़े युवक के अपहरण की खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए। हालांकि चार घंटे की जांच में साफ हो गया कि युवक ने खुद ही अपहरण का नाटक रचा था, जिसे बुलंदशहर के डिबाई से सकुशल बरामद कर दिया गया। उसने खुद की मर्जी से जाने की बात स्वीकारी है। बुलंदशहर अहमदगढ़ के गांव जीराजपुर के भूदेव क्वार्सी क्षेत्र की निधिवन कॉलोनी में रहते हैं और पराग डेयरी के पास पौधशाला चलाते हैं। उनके बेटे कपिल की पिछले माह शादी हुई है। रोजाना की तरह कपिल रविवार सुबह बाइक लेकर घर से नर्सरी आया और दस बजे अपने पिता को डीपीएस में पौधे लगाने जाने की कहकर फोन पर सूचना देकर चला गया। कुछ देर बाद फिर कपिल ने पिता को फोन किया और बताया कि स्कार्पियो सवार उसका अपहरण करके ले गए हैं और जवां के जंगल में ले आए हैं। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। इस सूचना पर परिवार के साथ साथ पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन सर्विलांस की मदद से दो टीमें युवक की तलाश में लगाईं। जांच में पता चला कि उसकी लोकेशन बुलंदशहर की ओर गई है। इस बीच कपिल का फोन भी ऑन हुआ है। कुल मिलाकर चार घंटे के प्रयास के बाद युवक को डिबाई से बरामद कर लिया गया। इंस्पेक्टर क्वार्सी के अनुसार युवक ने मर्जी से जाने की बात स्वीकारी है। अभी वजह साफ नहीं है। उसे बरामद कर लिया गया है।