
कासगंज जनपद में आज 31 जनवरी को समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों के द्वारा जिलाध्यक्ष कुं देवेन्द्र सिंह यादव जी कि मौजूदगी में किया नामांकन
जिसमे कासगंज सदर विधानसभा 100 से प्रत्याशी मानपाल सिंह वर्मा पूर्व राज्यमंत्री
अंमापुर विधानसभा 101 से प्रत्याशी सत्यभानसिंह शाक्य उर्फ सत्तन शाक्य
पटियाली विधानसभा 102 से नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया ने किया नामांकन
जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारे तीनों प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत कर आ रहे हैं