
एटा ~ थाना जलेसर पुलिस तथा आबकारी टीम की संयुक्त छापामार कार्यवाही में करीब 14 पेटी देशी शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त सेल्समैन सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम अल्लेहपुर में सेल्समैन तथा एक अन्य व्यक्ति की साठगांठ से अवैध रूप से बिक रही 13 पेटी व 7 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर सेल्समैन सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 30.01.2022 को शासन द्वारा जारी आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी एटा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा गठित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी जलेसर तथा आबकारी विभाग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर ग्राम अल्लेहपुर में आटा चक्की की दुकान में थाना सकरौली क्षेत्रांतर्गत स्थित देशी शराब के ठेके के सेल्समैन की सांठगांठ से बेची जा रही देशी शराब की 13 पेटी और 7 क्वार्टर (कुल 592 क्वार्टर) सहित शातिर सेल्समैन तथा एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मुअसं- 24/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 420 भादवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1. अनिल पुत्र रक्षपाल सिंह अल्लेहपुर थाना जलेसर एटा
2. बॉबी पुत्र उस पाल सिंह ग्राम सोना थाना सकरौली एटा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. आ० नि० देहांत यादव
2 आ० सि० कौशिक कु० वरुण
3. उ०नि० विष्णु कुमार
4. का० अनुज कुमार
5. का० वीरेंद्र सिंह