
चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : एसएसपी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के चार थाना क्षेत्रों के संवेदनशील मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने व चुनाव में किसी भी तरह से विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जाएगा।एसएसपी ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च कर नागरिकों को चुनाव में सुरक्षा का भरोसा जगाने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों व शरारती तत्वों की सूचना चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454402817 पर दी जा सकती है। एसएसपी ने अंतरराज्यीय, अंतरजनपदीय बॉर्डर पर गैर जनपद से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बॉर्डर पर जिग-जैग बैरियर लगाकर राउंड द क्लॉक सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।