सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की मांग शुरू, अब बनेगा चुनावी माहौल – रिपोर्ट शुभम शर्मा

सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की मांग शुरू, अब बनेगा चुनावी माहौल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बेशक प्रथम चरण का चुनाव है और नामांकन के बाद सभी दलों के दावेदार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। मगर अभी वो माहौल बनता नहीं दिख रहा, जो चुनाव में अमूमन दिखता है। इसके पीछे बड़ी वजह स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे न हो पाना है। अब चूंकि आयोग के आदेशानुसार, 31 जनवरी से रोड शो व छोटी सभाओं की अनुमति होगी। इसके साथ ही सभी दलों ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार स्टार प्रचारकों की डिमांड भेजनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी तीन सीटों पर प्रचार के लिए आ रहे हैं।बात अगर सत्ताधारी भाजपा से शुरू करें तो इनके नेताओं के दौरे लगातार चल रहे हैं। मगर यह भी जिले में एक सभा कराने पर मंथन कर रहे हैं। हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। बस एक ही जवाब मिलता है कि हाईकमान स्तर से ही तय होगा। मगर अंदरखाने खबर है कि एक या दो सभाएं जिले में बड़े नेताओं की कराई जा सकती हैं। इस पर हाईकमान स्तर से मंथन चल रहा है। हालांकि, पार्टी के तमाम नेता यहां डेरा डाले हुए हैं। जिनमें कुछ विधानसभा वार तो कुछ जिला व महानगर के प्रभारी के अनुसार और कुछ मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रभारी के अनुसार यहां हैं और तैयारियों पर ध्यान लगाए हैं।इसी तरह कांग्रेस में भी हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से नेताओं ने विधानसभा वार डेरा डाल रखा है। वे चुनावी तैयारियों पर काम कर रहे हैं। बात अगर स्टार प्रचारकों की करें तो जिलाध्यक्ष संतोष सिंह कहते हैं कि प्रत्याशियों की ओर से प्रियंका गांधी व कन्हैया कुमार की डिमांड है। सोमवार को बैठक में अंतिम मुहर लगेगी कि कब और कौन आएगा। ज्यादा संभावना प्रियंका गांधी के रोड शो की है।
सपा प्रवक्ता राजेश सैनी के अनुसार उनकी पार्टी में सबसे ज्यादा डिमांड तो अध्यक्ष अखिलेश यादव की है। अभी कुछ तय नहीं है। 7 तारीख के आसपास कोई संकेत मिल सकते हैं। हां, उससे पहले जातीय गणित के आधार पर नेताओं के दौरे लगातार चल रहे हैं। इसी क्रम में एक फरवरी को राम आसरे विश्वकर्मा यहां आ रहे हैं।
बसपा अध्यक्ष रतनदीप सिंह के अनुसार फिलहाल 6 फरवरी को बसपा अध्यक्ष मायावती की सभा नुमाइश मैदान में तय है। इसके अलावा पार्टी के पूर्व सांसद मुनकाद अली सहित कई नेता लगातार यहां प्रचार कर रहे हैं। चुनावी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks