एटा

एटा में आज कांग्रेस ने 104 विधानसभा एटा सदर के प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने हवन यज्ञ कर कार्यालय का किया उद्धघाटन,
कार्यालय पर काँग्रेसीजन,समर्थकों और सुभचिंतकों ने पहुँचकर हवन यज्ञ में आहुति देकर एटा सदर 104 की काँग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्रा को दिया आशीर्वाद,
कॉंग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने कहा मुझे मिल रहा है जनता का भरपूर समर्थन,गर में जीत जाती हूँ तो बेरोजगारी दूर करना,शिक्षा,महिला सुरक्षा और रेल विस्तार का काम करुँगी,
वही पूर्व जिला अध्य्क्ष,युवा कांग्रेस एटा और उनके पति आदर्श मिश्रा और प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने कार्यालय उद्धघाटन में आये सभी आगन्तुको को धन्यवाद देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,और अब जन जन तक जाकर सभी का आशीर्वाद लेंगे,
वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता औऱ PCC सदस्य श्री रजनीकांत शर्मा जी ने कहा कि पूरे देश मे ये एक विचारधारा की लड़ाई है,कोंग्रेस सत्ता से बाहर रहकर भी शोषित,वंचितों और ब्यापारियों की लड़ाई लड़ रही है,और हम सच्चाई के मार्ग पर है निश्चित ही हमारी प्रत्यशी गुंजन मिश्रा की जीत सुनिश्चित है,
104 विधानसभा की प्रत्याशी गुंजन मिश्रा और उनके पति आदर्श मिश्रा/डैनी ने उद्धघाटन में आये सभी आगन्तुक, अथितियों का आभार जताया।