अवैध रूप से डीजल की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

मैहर । घटना विवरण पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के आदेशानुसार अवैध रूप से डीजल/ पेट्रोल की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना एवं एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी, के निर्देशन में थाना प्रभारी अमदरा राजेन्द्र पाठक द्वारा थाना स्टाफ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर निम्नांकित कार्यवाही की गई*
- ग्राम गुगडी में गणेश ढाबा संचालक गुड्डू उर्फ बलभद्र प्रसाद दुबे पिता गणेश प्रसाद दुबे निवासी पकरिया तथा डीजल टैंकर क्र. MP-19 GA-1641 के चालक रामकिशोर यादव पिता केदारनाथ यादव उम्र 41 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती सतना द्वारा ढाबे के बाड़े में छिपाकर डीजल टैंकर से अवैध रूप से डीजल निकालकर बेचते व खरीदते की सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही की गई। मौके पर टैंकर से चालक द्वारा डीजल निकालते हुये रंगे हाथो पकडा गया । मौके पर टैंकर व निकले हुये डीजल को जप्त किया गया है। कुल मशरूका 2500000/- रूपये का जप्त कर आरोपी 1 टैंकर चालक रामकिशोर यादव पिता केदारनाथ यादव उम्र 41 वर्ष निवासी हनुमान नगर नई बस्ती सतना 2. गणेश ढाबा संचालक गुड्डू उर्फ बलभद्र प्रसाद दुबे पिता गणेश प्रसाद दुबे निवासी पकरिया के विरुद्ध थाना अमदरा मे अपराध क्रमांक 48/2022 धारा 406,407,120 बी. 285 भा.दि.वि. एवं 3/7 ई. सी. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त टैंकर रामकुमार एण्डसंस सतना का है जो भिटोनी डिपो शहपुरा जबलपुर से 12000 लीटर डीजल भरकर सतना के लिये निकला था।
- उप निरीक्षक यू.पी. तिवारी द्वारा ग्राम सभागंज के बाबू जी ढाबा के बाड़े में अवैध रूप से डीजल बिक्री करने हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर 100 लीटर डीजल कीमती 9600/ रुपये का जप्त कर आरोपी अमर शिवहरे पिता स्व. रामगोपाल शिवहरे निवासी ग्राम सभागंज बाबूजी दाबा संचालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/2022 धारा 285 भा.द.वि. एवं 337 ई.सी. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सराहनीय भूमिका उनि विक्रम सिंह चौकी प्रभारी झुकेही, उनि. यू.पी. तिवारी थाना अमदरा,सउनि भागचंद कुशराम, सउनि अशोक मिश्रा ,सउनि दशरथ सिंह प्र.आर. 498 अशोक सिंह ।