सराहनीय कार्य कासगंज पुलिस दिनांक 29.01.2022

etahआगामी विधान सभा चुनाव से पूर्व कासगंज पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 13 नाजायज तमंचे, 10 ज़िंदा व खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गया गंजडुंडवारा मैं उचित कार्रवाई की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*

- रजनीश पुत्र जयवीर सिंह निवासी जखा थाना जैथरा जनपद एटा ।
- कुलदीप पुत्र वीरेंद्र निवासी प्रह्लादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ।
बरामदगी – - 12 तमन्चे 315 बोर
- 1 अधिया 12 बोर
- 08 जिन्दा कारतूस
- 02 खोखा कारतूस
- भारी मात्रा अधबने तमन्चे जिनसे करीब 10 अन्य तमन्चों का निर्माण यक्ष किया जा सकता था
- शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण ।