
कोरोना की पकड़ ढीली, चुनाव आयोग ने भी दी ढील – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रत्याशी सभास्थल के 50 प्रतिशत क्षमता एवं अधिकतम 500 लोगों के साथ सभाएं कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी प्रत्याशियों से आयोग की जारी गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। कहा है कि, प्रत्याशी कोई भी ऐसा काम न करें जो आचार संहिता का उल्लंघन हो। प्रचार के दौरान प्रत्याशी अधिकतम 10 व्यक्तियों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम 500 लोगों के साथ सभा की भी अनुमति है। हालांकि, कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना होगा।डीएम ने अलग-अलग विधानसभाओं के लिए नियुक्त आरओ को निर्देश दिए कि वे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार, वाहन आदि से जुड़ी हुई सभी प्रकार की अनुमतियां समय से जारी करें। मतदाता सूचियों में अब किसी भी मतदाता का नाम न तो बढ़ाया जाएगा और न ही घटाया जाएगा। पोलिंग बूथ पर एजेंट बनने वाले किसी भी व्यक्ति का आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही वह आवश्यक रूप से कोरोना की दोनो टीका लगवा चुका हो। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि जिले में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की निगरानी में चुनाव कराए जा रहे हैं। प्रेक्षकों के नाम, मोबाइल नंबर व जनसामान्य से मिलने का समय जनता में जारी कर दिया है। नियमों का तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मामलों में अब तक 30 मुकदमें पंजीकृत कराए जा चुके हैं। 28 मुकदमों में चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है।