
अट्ठारह हजार से अधिक मतदाता बैलेट पोस्टल से करेंगे मतदान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव 2022 में अलीगढ़ में 18030 दिव्यांग व बुजुर्ग बैलेट पोस्टल से मतदान करेंगे। 4 फरवरी से छह फरवरी तक मतदान कराया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। विधानसभावार टीमों को लगाया गया है। सबसे अधिक अतरौली विधानसभा में 20 टीम चुनाव कराने के लिए लगाई गई है।चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांगों व बुजुर्गों को घर बैठे मतदान की सुविधा दी है। अलीगढ़ में 18 हजार से अधिक दिव्यांग व बुजुर्गों ने सहमति पत्र दिया है जो घर से वोट डालेंगे। सातों विधानसभा में 4 फरवरी से 6 फरवरी तक मतदान कराया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। आवेदक द्वारा दिए गए पते पर टीम जाएगी और वोट डलवाकर ले आएगी। तीन दिनों में इस कार्य को पूरा कराना होगा। सातों विधानसभा में 80 से अधिक टीम लगाई गई है। बूथवार व वार्डवार टीमें जाकर मतदान कराएंगी। टीम में सुरक्षा कर्मी, माइक्रो आब्जर्बर, बीएलओ, कैमरा मैन व अन्य सहायक रहेंगे।