
कासगंज – जनपद कासगंज की पटियाली विधानसभा शीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कासगंज की पटियाली विधानसभा की नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को दिया सपा की टिकट, रामपुर के आज़म खान के परिवार की बहू और एटा के पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी सहावर निवासी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को दिया गया टिकट, वही यदि जिले के सपा के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो इस सीट पर आज़म खान ने टिकट के लिए नादिरा सुल्तान की सिफारिश की थी।