एटा ब्रेकिंग:-
अज्ञात हत्यारों ने महिला की हत्या करके शव को फ्लाईओवर पर फेंक कर हुए फरार ।

महिला के गले पर हैं चोट के निशान, महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका।
महिला का शव फ्लाईओवर पर पड़ा देख स्थानीय लोगों की लगी भीड़।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मदद से कर रही है बारीकी से जांच ।
महिला के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
मृतक महिला की भी नहीं हो सकी है शिनाख्त।
एटा – कोतवाली देहात क्षेत्र के छितौनी फ्लाईओवर की घटना।